नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाना है मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए 7वां मैच रहने वाला है. जहां अपनी जगह बचाने की लड़ाई देखने को मिलने वाली है. एक ओर जहां 6 में से 2 मैच जीत चुकी पाकिस्तान की टीम होगी. जिसके के लिए मुकाबला रेस में बने रहने के नजरिये से बेहद अहम होगा. जबकि बांग्लादेश कहने को सिर्फ औपचारिकताओं को पूरा करेगा.
ऐसे में कहा जा सकता है कि ये मुकाबला एक निर्णायक मोड़ साबित होगा. एक ओर जहां 6 में से 2 मैच जीत चुकी पाकिस्तान की टीम होगी. जिसमें श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ जीत शामिल है. जबकि दूसरी ओर 6 में से महज 1 मैच में जीत दर्ज करने वाली बांग्लादेश की टीम होगी. बांग्लादेश के लिए इस बार का टूर्नामेंट कुछ खास नहीं गया है. टीम फिलहाल वर्ल्ड कप में दूसरी जीत की तलाश कर रही है. लिहाजा टॉप-4 की रेस इस मुकाबले के रोमांच को और बढ़ाने वाली है.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीमः
बाबर आजम, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और हसन अली.
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीमः
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उप कप्तान), तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद , मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.