नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में कल 26 वां मैच खेला जाना है. जिसमें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका आमने सामने होगी. मुकाबला बेंगलुरु के स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां एक ओर शानदार जीत की लय में साउथ अफ्रीका अपनी रेस को इसी तरह बरकरार रखना चाहेगी. टीम ने आखिरी मुकाबले में बड़े अंतर से जीत को अपने नाम किया था. तो वहीं टॉप-4 से बाहर चल रही पाकिस्तान की टीम मुकाबले में जीत हासिल कर कमबैक करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को करारी मात दी थी. साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 149 रन से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है. वहीं पाकिस्तान अंतिम दो मुकाबले से जीत को तलाश रही है. टीम को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा है.
वर्ल्ज कप में पाकिस्तान की टीमः
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीमः
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन.