2025 में 17 फिल्मों की कमाई 100 करोड़ रुपए के पार, "छावा" रही पहले नंबर पर, पिछले वर्ष से 14% ज्यादा की कमाई

2025 में 17 फिल्मों की कमाई 100 करोड़ रुपए के पार, "छावा" रही पहले नंबर पर, पिछले वर्ष से 14% ज्यादा की कमाई

नई दिल्लीः 2025 के पहले 6 महीनों में 17 फिल्मों की कमाई 100 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई. जबकि जनवरी-जून, 2024 में सिर्फ 10 फिल्मों ने 100 करोड़ रु. की कमाई की थी. लेकिन इस वर्ष 17 फिल्मों ने ये किया है. जिसमें इस वर्ष "छावा" ने की अब तक सबसे ज्यादा 693 करोड़ रु. की कमाई की. 

दूसरे नंबर पर तेलुगु एक्शन कॉमेडी "संक्रांतिकि वास्थुनम" की कमाई 222 करोड़, तीसरे नंबर पर "सितारे जमीन पर" की कमाई 201 करोड़ रुपए, "हाउसफुल 5" ने कमाए 200 करोड़, "रेड 2" ने कमाए 199 करोड़ रुपए, "गुड बैड अगली" की कमाई 183 करोड़, "गेम चेंजर" की कमाई 152 करोड़ रुपए रही.  

पिछले वर्ष से 14% ज्यादा रही कमाईः
"थुदारम" ने कमाए 144 करोड़ रुपए, "स्काई फोर्स" ने कमाए 130 करोड़ रुपए, मलयालम फिल्म "1.2 एम्पूरान" की 6 माह की कमाई 126 करोड़ रुपए, हॉलीवुड फिल्म "द मिशन इंपॉसिबलः द फाइनल रेकनिंग" ने 121 करोड़ रु कमाए. पिछले 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 5,723 करोड़ रुपए रही. वहीं इस वर्ष 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस की कमाई पिछले वर्ष से 14% ज्यादा रही.