जयपुरः राजस्थान में हीटवेव का टॉर्चर लगातार जारी है. भीषण गर्मी के तपन ने लोगों को तपा कर रख दिया है. गर्मी के कारण आम जन जीवन प्रभावित है. यही कारण है कि लोग बिना काम घर से बाहर नहीं निकल रहे है. वहीं अब 17-18 मई को पश्चिमी राजस्थान में तीव्र हीटवेव चलेगी.
आगामी 24 घंटों में अधिकांश जिलों के तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. तापमान में बढ़ोतरी के साथ हीटवेव चलने की संभावना भी जताई जा रही है.
17 मई से जोधपुर, बीकानेर संभाग में तापमान 45-47 डिग्री के पार पहुंच सकता है. इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग में हीटवेव चलेगी.