जयपुरः राजधानी में दुर्गापुरा और मानसरोवर को जोड़ने वाली महारानी फार्म पुलिया पर 27 नवंबर से यातायात को आगामी छह महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा.आखिर क्यों इस पुलिया पर यातायात बंद करना पड़ेगा जानिए.
दरअसल महारानी फार्म पुलिया दुर्गापुरा, इससे लगते टोंक रोड और आगे जवाहरलाल नेहरू मार्ग को सीधे मानसरोवर,न्यू सांगानेर रोड और पृथ्वीराज नगर योजना सहित बड़े इलाके को आपस में जोड़ती है. इसके चलते द्रव्यवती नदी पर बनी इस पुलिया पर यातायात का दबाव अधिक रहता है. बारिश में द्रव्यवती नदी में प्रवाह बढ़ने से पुलिया के ऊपर डेढ़ से दो मीटर ऊंचाई तक पानी का बहाव रहता है. इसके चलते यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों की आवाजाही पुलिया पर बंद हो जाती है. मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जेडीए ने इस पुलिया को ऊंची करने की योजना बनाई है. आपको सबसे पहले इस योजना की जानकारी देते हैं
-महारानी फार्म पुलिया अभी नदी से महज करीब दो मीटर ऊंचाई पर ही है
-इस पुलिया की चौड़ाई फिलहाल 17 मीटर है
-जेडीए इस पुरानी पुलिया को पहले तोड़ेगा
-इसके बाद यहां चार गुना चार मीटर चौड़े बॉक्स कल्वर्ट डाले जाएंगे
-इसी बॉक्स कल्वर्ट में से ही नदी प्रवाहित होगी
-इस पुलिया की चौड़ाई 17 मीटर से बढ़ाकर 20 मीटर की जाएगी
-नई पुलिया की ऊंचाई नदी से करीब साढ़े चार मीटर ऊंची होगी
-210 मीटर की लंबाई में पुलिया का निर्माण किया जाएगा
-करीब छह करोड़ की लागत की इस योजना का काम छह महीने में पूरा किया जाएगा
जेडीए की इस योजना के तहत अभी मिट्टी के परीक्षण का काम चल रहा है. सताईस नवंबर को इस महारानी फार्म पर पुलिया पर यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. जेडीए ने इसके लिए यातायात पुलिस से एनओसी ले ली है. यह पुलिया बंद होने को देखते हुए डायवर्जन प्लान बनाया गया है. आपको बताते हैं कि यह पुलिया बंद होने के बाद किस तरह वाहनों का आवागमन रहेगा.
-यहां पुलिया को ऊंचा करने का काम छह महीने तक चलेगा
-इस दौरान वाहन चालकों के लिए दो वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध रहेंगे
-एक वैकल्पिक मार्ग बी टू बायपास का है, जहां से वाहन चालक द्रव्यवती नदी पार कर जा सकेंगे
-दूसरा वैकल्पिक मार्ग रिद्वि-सिद्धि पुलिया का है जो सीधे गोपालपुरा बायपास को मानसरोवर से जोड़ती है.