जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर का यातायात बहाल

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर का यातायात बहाल

जम्मू: रामबन जिले में कई स्थानों पर भूस्खलन होने की वजह से तीन दिन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को दोनों ओर के यातायात के लिए खोल दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शेरबीबी के पास रामपरी में भीषण भूस्खलन होने से 31 जनवरी शाम पांच बजे से राजमार्ग पर यातायात बाधित था. उन्होंने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया गया. 

अब भी सड़क साफ करने का काम जारी:
बुधवार रात सबसे पहले वहां फंसे सैकड़ों वाहनों को निकाला गया. इसके बाद जम्मू-श्रीनगर दोनों ओर से हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) को आवाजाही की अनुमति दी गई, जबकि भारी मोटर वाहनों को आज सुबह केवल श्रीनगर से जम्मू जाने की अनुमति दी गई.यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक यातायात सुचारू रूप से चल रहा था. वाहनों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर अब भी सड़क साफ करने का काम जारी है. सोर्स-भाषा