दौसाः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हुआ है. बोलेरो पिकअप डिवाइडर के पिलर से भिड़ गई. डिवाइडर की रेलिंग पिकअप में घुसकर चालक के शरीर से भी आर पार हो गई. इसके बाद चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र का ये मामला है. चालक को नींद की छपकी के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ. दिल्ली निवासी सोनू की मौत हो गई है. मौके पर रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस पहुंची. और शव को रामगढ़ पचवारा मोर्चरी में रखवाया.