उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक बस हादसा, यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, 5 यात्रियों की हुई मौत

उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक बस हादसा, यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, 5 यात्रियों की हुई मौत

उत्तराखंड: उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक बस हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हुई. नरेंद्र नगर क्षेत्र में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास बस गहरी खाई में जा गिरी. बस में 18 यात्री सवार थे. हादसे में अब तक 5 यात्रियों की मौत हुई. घायल यात्रियों में से 3 को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया. 

शेष 10 को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया. सभी यात्री गुजरात से कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए आए हुए थे. हादसे की सूचना पर SDRF की 5 टीमों ने मोर्चा संभाला. बस हादसे पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया. 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पोस्ट करते हुए लिखा,'टिहरी के नरेंद्र नगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. इस संबंध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूं. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.