चूरू: चूरू के रतनगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है. ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मारी दी. ऑटो में सवार 3 बच्चों की मौत हो गई. जबकि 3 जने घायल हुए है. मेगा हाईवे पर संगम चौराहा के पास की ये घटना है. जहां हादसे में मरने वाले तीनों बच्चों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच है.
#Churu #रतनगढ़ में ट्रेलर ने मारी ऑटो को टक्कर
— First India News (@1stIndiaNews) July 27, 2024
ऑटो में सवार 3 बच्चों की मौत, 3 जने हुए घायल, मेगा हाईवे पर संगम चौराहा के पास की घटना, मरने वाले तीनों बच्चों की उम्र 10 से 15 वर्ष#RajasthanWithFirstIndia @ChuruPolice