जयपुर: 5 IPS और 1 IAS अफसर का तबादला किया गया. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है. राजीव पचार को हनुमानगढ़ SP लगाया. योगेश दाधीच को भिवाड़ी SP लगाया. आलोक श्रीवास्तव को डीडवाना-कुचामन SP लगाया. शांतनु कुमार को जयपुर ग्रामीण SP लगाया. प्रवीण नायक नूनावत को चूरू SP लगाया. वहीं IAS अविचल चतुर्वेदी का तबादला किया गया. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अलवर के पद पर तबादला किया गया. IAS अविचल चतुर्वेदी अभी PHED में संयुक्त शासन सचिव हैं. जल जीवन मिशन में मिशन निदेशक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए.
#Jaipur: 5 IPS, 1 IAS तबादले का पोस्टमार्टम !
— First India News (@1stIndiaNews) October 13, 2023
चूरू, हनुमानगढ़ और भिवाड़ी के पूर्व SP के लिए ECI ने की थी आपत्ति, पूर्व अलवर कलेक्टर के साथ उनके तबादले के लिए कहा था राज्य सरकार को...#RajasthanWithFirstIndia #Transfer #Rajasthan #BreakingNews @RajCMO @ECISVEEP @rituraj9999 pic.twitter.com/PmzJ2hHSlp
आपको बता दें कि चूरू, हनुमानगढ़ और भिवाड़ी के पूर्व SP के लिए ECI ने आपत्ति की थी. पूर्व अलवर कलेक्टर के साथ उनके तबादले के लिए राज्य सरकार को कहा था, लेकिन इसके साथ ECI की अनुमति से जयपुर ग्रामीण और डीडवाना-कुचामन में भी SP बदले. दो जिलों में जहां SP की अदला-बदली हुई, तो वहीं भिवाड़ी, डीडवाना-कुचामन और जयपुर ग्रामीण में SOG,ATS,ACB से अधिकारी लगाए.
ACB, जयपुर में SP प्रथम योगेश दाधीच को भिवाड़ी में, SOG SP आलोक श्रीवास्तव को डीडवाना-कुचामन में, ATS SP शांतनु कुमार सिंह को जयपुर ग्रामीण में लगाया SP, इस तरह 5 जिलों के SP बदले और एक जिले का कलेक्टर बदला. ECI को राज्य सरकार द्वारा पैनल भेजा गया था. जिसके बाद कुछ देर पहले फाइनल करके नाम आयोग द्वारा भेजे गए थे. कल इन नामों को लेकर क्वेरी की गई थी. सारी शंकाएं दूर करके आखिर में इन नामों का ECI ने अनुमोदन किया और DOP ने तुरंत ही आदेश जारी कर दिए. अधिकारियों को तुरंत ज्वॉइनिंग के भी निर्देश दिए.