RAS Transfer: विधानसभा बजट सत्र के बीच 155 RAS अफसरों के तबादलें, जानिए किसे कहा लगाया; पूरी लिस्ट

जयपुर: विधानसभा के जारी बजट सत्र के बीच 155 आर ए एस अधिकारियों की देर रात तबादला सूची जारी कर दी गई. इस सूची में 76 प्रशिक्षणाधीन सहायक कलेक्टर्स को पोस्टिंग दी गई है. इस सूची के जरिए 100 से ज्यादा एसडीओ को इधर-उधर किया गया है तो 5 एडीएम बदले गए हैं तो वहीं करीब 10 नए सहायक कलेक्टर लगाए गए हैं. ज्यादातर तबादले जनप्रतिनिधियों की राय से किए गए हैं. 

- उदयपुर डीएसओ के रिक्त पद पर किया गया तबादला 

- ADM बांसवाड़ा नरेश कुमार बुनकर को लगाया अब DSO उदयपुर

- उधर शहरी निकायों में रिक्त पदों पर या अन्य पदों पर की गई अहम पोस्टिंग

- कोटा दक्षिण नगर निगम उपायुक्त पद पर राजेश डागा को लगाया

- जैसलमेर नगर विकास न्यास सचिव पद पर राजेंद्र चंदावत को लगाया

- RAS विष्णु कुमार गोयल आए फिर से मुख्यधारा में

- पर्यटन विभाग में संयुक्त सचिव पद की दी ग

- अभी तक एचसीएम रीपा में थे अतिरिक्त निदेशक

- लंबे अरसे बाद असलम शेर खान की ली सुध

- मुद्रण लखन सामग्री आयुक्त पद पर थे खान लंबे समय से

- कार्मिक विभाग में काम करने के बाद बिता रहे थे वे अपेक्षाकृत आराम का जीवन

- अब अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर पद पर दी अहम फील्ड पोस्टिंग

- 76 प्रशिक्षणाधीन RAS को प्रशिक्षण पूरा होने पर दी गई पोस्टिंग

- ज्यादातर नए अधिकारियों को लगाया फील्ड पोस्टिंग

- इनमें से कुछ को लगाया उसी जिले में 

- जहां वे सहायक कलेक्टर के रूप में दे रहे थे सेवाएं

- नव अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग से जहां बढ़ेगा उनका मनोबल

- तो वहीं उनके इनेशियेटिव लेकर काम करने से कामकाज में आएगी तेजी

- वैसे तो जारी विधानसभा सत्र के दौरान अमूमन नहीं जारी होती बड़ी तबादला सूची

- लेकिन प्रशिक्षणाधीन अधिकारियों को देनी थी पोस्टिंग

- 76 अधिकारी थे प्रशिक्षण अधीन अब उन्हें दी पोस्टिंग

- इनमें से कइयों को एसडीओ पद की दी अहम जिम्मेदारी

- करीब 95 अधिकारी लगाए गए रिक्त पद पर

- इनमें से कई पद थे शहरी निकायों में भी

- APO RAS दीपक मित्तल को दी पोस्टिंग

- उपखंड अधिकारी असनावर के पद पर दी पोस्टिंग

- आर ए एस परीक्षा में टॉपर मुक्ता राव को दी गई अहम जिम्मेदारी