जयपुरः मार्च का महीना परिवहन विभाग के लिए करो या मरो की स्तिथि वाला है, वित्तीय वर्ष के आख़िरी महीने में विभाग के सामने राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने की चुनौती है लेकिन अभी भी विभाग लक्ष्य से काफ़ी पीछे है.
परिवहन विभाग बीते कुछ सालों से राजस्व लक्ष्य तक नहीं पहुँच पा रहा है, बीते कुछ सालों में कोरोना भी इसका बड़ा कारण रहा है, इसीलिए इस वित्तीय वर्ष में विभाग के सामने राजस्व लक्ष्य तक पहुँचने की बड़ी चुनौती है,, वित्त विभाग ने शुरू में परिवहन विभाग को 7700 करोड़ का राजस्व लक्ष्य आवंटित किया था, बाद में परिवहन विभाग के आग्रह के बाद इसे 7200 करोड़ कर दिया गया, अब अगर राजस्व लक्ष्य 500 करोड़ कम होने के बाद भी विभाग इस तक नहीं पहुँच पाया तो विभाग के लिए यह बड़ी नाकामी होगी, अभी तक के राजस्व संग्रहण की बात करें तो परिवहन विभाग 5469 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर चुका है, वित्तीय वर्ष के आख़िरी महीने में विभाग को 1731 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करना है जो काफ़ी मुश्किल काम नज़र आ रहा है, राजस्व लक्ष्य तक पहुँचने के लिए विभाग ने बीते दिनों इंटर रीजन चेकिंग अभियान भी शुरू किया है जिसमें RTO अलग अलग रीजन में जा कर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं ,परिवहन विभाग की कोशिश है कि इस तरह की कार्रवाई से अधिक से अधिक राजस्व जुटाता जाये, परिवहन मुख्यालय के बड़े अधिकारी RTO और DTO की नियमित VC से बैठकें भी ले रहे हैं,, अब यह बैठकें कितनी सार्थक साबित होंगी यह मार्च के बाद ही पता लग सकेगा.
मार्च के महीने में अधिक से अधिक राजस्व जुटाने के लिए परिवहन विभाग ने प्रयास तेज कर दिये हैं, मार्च के महीने में धुलंडी के दिन को छोड़कर सभी अवकाशों के दिन भी विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे, इसके साथ ही सभी RTO रीजनों में प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी अधिकारी लगाये हैं, यह अधिकारी मार्च के अधिकतर दिनों में फ़ील्ड में रह कर ही काम की समीक्षा करेंगे, हालाँकि इन आदेशों में भी परिवहन विभाग के अधिकारियों नए एक चूँक कर दी है जयपुर RTO प्रथम का राजस्व लक्ष्य सबसे अधिक होने के बाद भी यहाँ किसी को प्रभारी नहीं लगाया है.
अतिरिक्त आयुक्त गोपाल सिंह अजमेर और जयपुर RTO द्वितीय रीजन के प्रभारी
वित्तीय सलाहकार महेंद्र भुकर होंगे सीकर रीजन के प्रभारी
अतिरिक्त आयुक्त कुसुम राठौड़ चित्तौड़गढ़ रीजन की होंगी प्रभारी
प्रवीणा चारण होंगी पाली और जोधपुर रीजन की प्रभारी
प्रकाश राठौड़ बीकानेर रीजन के प्रभारी होंगे
शैलेष ख़ैरवा होंगे कोटा RTO रीजन के प्रभारी
जगदीश प्रसाद बैरवा को दौसा रीजन का प्रभारी बनाया गया
अलवर RTO रीजन की प्रभारी होंगी रानी जैन
डिप्टी FA सुनील जैन भरतपुर रीजन के होंगे भरतपुर रीजन के प्रभारी
ARTO रविंद्र जोशी को भिवाड़ी DTO, ARTO धर्मपाल को टोंक और बूंदी का प्रभारी बनाया
परिवहन विभाग के लिए इस बार राजस्व लक्ष्य तक पहुँचना साख का सवाल है, राजस्व लक्ष्य 500 करोड़ कम होने के बाद भी विभाग इसे हासिल नहीं कर पाया तो यह विभाग की बड़ी नाकामी साबित होगी.