परिवहन विभाग ने कसा ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा, RTO फ्लाइंग इंस्पेक्टर्स की टीमों ने काटे चालान, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसते हुए 1 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक विशेष अभियान चलाया. इस 11 दिवसीय राज्यव्यापी अभियान में आरटीओ फ्लाइंग इंस्पेक्टर्स की टीमों ने कुल 1800 से अधिक ओवरलोड चालान काटे गए और बड़ी संख्या में वाहन जब्त किए हैं 

राजस्थान में ओवरलोडिंग और परिवहन नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसते हुए परिवहन विभाग की फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों ने 1 जुलाई से 11 जुलाई 2025 के बीच सख्त कार्रवाई की. इस अवधि में राज्यभर में कुल 1800 से अधिक चालान गए, वहीं 1200 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया. इस कार्रवाई से विभाग को लगभग 900 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ. राज्य के विभिन्न जिलों में फ्लाइंग इंस्पेक्टरों की कार्रवाई के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. अजमेर ज़िले में सबसे ज्यादा 2,199 चालान काटे गए, जहां 185 वाहन जब्त किए गए और 103.23 लाख रुपये का राजस्व जुटाया गया. वहीं जयपुर1 और जयपुर2 यूनिट ने क्रमशः 1,973 और 1,182 चालान किए, जिनसे 147.67 और 118.86 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया.

RTO -वार प्रमुख आंकड़े (1 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक)
ओवरलोड चालान

जब्त वाहन

कुल चालान

वसूला गया राजस्व (₹ लाख)

जयपुर-1

256

177

1973

147.67

जयपुर-2

251

162

1182

118.86

अजमेर

169

185

2199

103.23

उदयपुर

52

55

1426

70.95

चित्तौड़गढ़

46

41

1585

69.24

अलवर

27

6

960

66.54

सीकर

112

58

653

53.31

भरतपुर

18

1

1613

50.71

जोधपुर-1

198

41

1014

46.19

बीकानेर

143

5

865

42.11

कोटा

17

30

767

32.66 

दौसा

35

27

701

30.94