नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में ट्रक-बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. वहां उपस्थित लोगों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए.
यूपी के चित्रकूट में ट्रक-बोलेरो में टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत, 5 घायल#UttarPradesh #FirstIndiaNews #Accident @Uppolice pic.twitter.com/rokyMssguX
— First India News (@1stIndiaNews) December 6, 2024