नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की घोड़ागाड़ी और एक मोटरसाइकिल के साथ टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि हादसा इगतपुरी के पास मंगलवार देर रात उस समय हुआ, जब 51-वर्षीय एक व्यक्ति और उसका भतीजा घोड़ागाड़ी से जा रहे थे और उनके दो बेटे मोटरसाइकिल पर थे. परिवार के चारों सदस्य घर जा रहे थे. इगतपुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सर्विस रोड से मुख्य सड़क पर जाने की कोशिश की, एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन और घोड़ागाड़ी दोनों को टक्कर मार दी.
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जबकि उसके दो बेटे कुशल सुधाकर अडोले (20), प्रभाकर सुधाकर अडोले (22) और भतीजे रोहित भागीरथ अडोले (18) की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बाद में इगतपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को ग्रामीण अस्पताल ले गई. अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. सोर्स- भाषा