गाजा में तुरंत जंग रोकने से ट्रंप का इनकार, UN सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पर अमेरिका ने किया वीटो

गाजा में तुरंत जंग रोकने से ट्रंप का इनकार, UN सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पर अमेरिका ने किया वीटो

नई दिल्ली: गाजा में तुरंत जंग रोकने से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इनकार कर दिया. UN सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पर अमेरिका ने वीटो किया. अमेरिका ने इजरायल के समर्थन में फैसला लिया. दूसरी तरफ इजरायल ने गाजा पर सैन्य आक्रमण को तेज किया. 

UN सुरक्षा परिषद के 10 निर्वाचित सदस्यों ने पेश मसौदा किया था. कुल 15 में से अमेरिका को छोड़कर सभी 14 सदस्यों ने प्रस्ताव को समर्थन दिया, लेकिन स्थायी युद्धविराम के प्रस्ताव पर अमेरिका ने वीटो किया. अमेरिका के वीटो पर फिलिस्तीनी और अरब प्रतिनिधियों ने तीखी आलोचना की.

गाजा में तुरंत जंग रोकने से ट्रंप का इनकार: 
-UN सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पर अमेरिका ने किया वीटो
-अमेरिका ने इजरायल के समर्थन में फैसला लिया
-दूसरी तरफ इजरायल ने गाजा पर सैन्य आक्रमण को किया तेज 
-UN सुरक्षा परिषद के 10 निर्वाचित सदस्यों ने पेश किया था मसौदा 
-कुल 15 में से अमेरिका को छोड़कर सभी 14 सदस्यों ने प्रस्ताव को दिया समर्थन
-लेकिन स्थायी युद्धविराम के प्रस्ताव पर अमेरिका ने वीटो किया
-अमेरिका के वीटो पर फिलिस्तीनी और अरब प्रतिनिधियों ने तीखी आलोचना की