दक्षिण अफ्रीका पर हमलावर डोनाल्ड ट्रंप, अगले साल G20 समिट से बाहर करने की घोषणा

दक्षिण अफ्रीका पर हमलावर डोनाल्ड ट्रंप, अगले साल G20 समिट से बाहर करने की घोषणा

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका पर डोनाल्ड ट्रंप ने हमला बोल है. अगले साल G20 समिट से दक्षिण अफ्रीका को बाहर करने की घोषणा की है. ट्रंप ने दो टूक कहा कि दक्षिण अफ्रीका को G20 का निमंत्रण नहीं मिलेगा. G20 सम्मेलन अगले साल मियामी में होने वाला है. दक्षिण अफ्रीका को दिए जाने वाले सभी भुगतान-सब्सिडी रोकने का भी ऐलान किया है. 

ट्रंप ने श्वेत किसानों के कथित उत्पीड़न का दावा किया था. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने ट्रंप के आरोपों को निराधार बताया था. ट्रंप ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में हुए G20 समिट का भी बहिष्कार किया था.