टैरिफ को लेकर अपने ही घर में घिरते नजर आ रहे ट्रंप, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोले- टैरिफ नीति ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिया अवसर

टैरिफ को लेकर अपने ही घर में घिरते नजर आ रहे ट्रंप, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोले- टैरिफ नीति ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिया अवसर

नई दिल्ली : टैरिफ को लेकर अपने ही घर में ट्रंप घिरते हुए नजर आ रहे हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि  अमेरिका की टैरिफ नीति ने भारत को रूस से दूर करने और चीन से बढ़ते खतरे से निपटने के पश्चिमी प्रयासों को ध्वस्त कर दिया.

जॉन बोल्टन ने ट्रंप पर अपने आर्थिक दृष्टिकोण से रणनीतिक लाभ को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि टैरिफ नीति ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अवसर दिया. पूर्व में भू-राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप देने का अवसर दिया. पश्चिम ने दशकों से भारत को रूस से दूर करने की कोशिश की है.

और चीन द्वारा उत्पन्न खतरे के प्रति भारत को आगाह किया है. लेकिन ट्रंप ने विनाशकारी टैरिफ नीति से दशकों के प्रयासों को ध्वस्त कर दिया. चीन के तियानजिन में 25वीं SCO समिट के बाद बोल्टन की यह टिप्पणी आई है. SCO समिट में PM मोदी ने की थी पुतिन, जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें की.