नई दिल्ली: महंगाई ने अमेरिकियों की कमर तोड़ दी ! अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'यू-टर्न' लेते हुए बीफ,कॉफी और फलों से टैरिफ हटा दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. टैरिफ के चलते अमेरिका में महंगाई चरम पर पहुंच गई.
अमेरिकियों को खाने-पीने की चीजें महंगी दरों पर मिल रही है. अमेरिकियों का बजट बिगड़ा,ट्रंप की आलोचना भी हो रही है, जिसका सीधा असर हाल ही के मेयर चुनावों में भी देखा गया. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में संकेत दिया था कि कॉफी आयात बढ़ाने में,मदद के लिए शुल्क कम करेंगे.
महंगाई ने तोड़ी अमेरिकियों की कमर !:
-ट्रंप का 'यू-टर्न'-बीफ,कॉफी और फलों से हटाया टैरिफ
-राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
-टैरिफ के चलते अमेरिका में महंगाई चरम पर पहुंच गई
-अमेरिकियों को खाने-पीने की चीजें महंगी दरों पर मिल रही
-अमेरिकियों का बजट बिगड़ा,ट्रंप की आलोचना भी हो रही
-जिसका सीधा असर हाल ही के मेयर चुनावों में भी देखा गया
-राष्ट्रपति ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में संकेत दिया था
-कि कॉफी आयात बढ़ाने में,मदद के लिए शुल्क कम करेंगे