पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय दो बच्चों की मौत, दोनों बच्चे थे मामा-बुआ के बेटे

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय दो बच्चों की मौत, दोनों बच्चे थे मामा-बुआ के बेटे

जयपुरः जयपुर के बगरू में बड़ी घटना हो गई. बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय दो बच्चों की मौत हो गई. जंगल में बकरियां चराने गए बच्चे गड्ढे में नहाने उतरे थे. सेज थाना इलाके के भंभोरिया गांव का ये मामला है. 

दिलखुश और विक्रम निवासी कच्ची बस्ती भंभोरिया के रूप में मृत बच्चों की पहचान हुई. मृतक दोनों मामा-बुआ के बेटे बच्चे थे. पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंपे करवाकर