Ajmer News: नरेंद्र मोदी की जनसभा में जा रही दो बसों में हुई टक्कर, हादसे में 3 लोग हुए घायल

Ajmer News: नरेंद्र मोदी की जनसभा में जा रही दो बसों में हुई टक्कर, हादसे में 3 लोग हुए घायल

अजमेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों को ले जा रही दो बसें गेंगल टोल प्लाजा पर आपस में टकरा गईं. यह हादसा सुबह उस समय हुआ, जब जैतारण से आ रही एक बस टोल शुल्क अदा करने के लिए रुकी थी. इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रही राजोशी-नसीराबाद की बस के ब्रेक फेल हो गए और वह टोल पर खड़ी बस से जा टकराई. 

हादसे में तीन लोग घायल हो गए. इनमें लाडूसिंह रावत और राकेश रावत को हल्की चोटें आई हैं, जबकि राजोशी के विकास अधिकारी गोविंद के नाक पर गंभीर चोट आई है. घायल गोविंद को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जेएलएन अस्पताल के लिए रवाना किया गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया. 

पुलिस ने तुरंत दूसरी बसों की व्यवस्था कर यात्रियों को प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पहुंचाने के लिए रवाना किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अचानक ब्रेक फेल होने के कारण हुआ. टोल पर खड़ी बस के यात्रियों को इस घटना से कुछ समय के लिए भय का माहौल महसूस हुआ. 

हालांकि, पुलिस और प्रशासन की तत्परता के कारण स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया गया. वहीं घायल अधिकारी को लेकर अजमेर ADM सिटी गजेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिती की जानकारी ली.