डीडवाना: डीडवाना जिला मुख्यालय पर गत एक सप्ताह में हुई भारी बारिश से हुआ जलभराव अब लोगों की जान पर आ पड़ा है. शहर के शीतल कुंड बालाजी मंदिर के सामने स्थित कच्ची बस्ती के सामने घरों में बरसाती पानी भर आया है. आज सुबह ही खेलते खेलते दो मासूम पानी में डूब गए. जैसे ही परिजनों को हादसे का मालूम चला तो बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया.
पानी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत, मृतक दोनों बच्चे थे सगे भाई | Didwana News#FINVideo #RajasthanWithFirstIndia #Didwana @Didwanapolice pic.twitter.com/n051qiSaNi
— First India News (@1stIndiaNews) August 25, 2024
परिजनों ने दोनों मासूम को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक शीतल कुंड बालाजी मंदिर के सामने स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले राकेश गुजराती के दोनों बच्चे राज और कद्दू घरों के बाहर भरे बरसाती पानी में खेल थे.
#Didwana: पानी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत
— First India News (@1stIndiaNews) August 25, 2024
मृतक दोनों बच्चे थे सगे भाई, राज और कद्दू गुजराती के रूप में हुई मृतकों की पहचान, शीतलकुंड बालाजी मंदिर के सामने कच्ची बस्ती की घटना...#RajasthanWithFirstIndia @Didwanapolice pic.twitter.com/zvuUZxUBvP
इसी दौरान दोनों पानी में डूब गए. घटना की सूचना के बाद दोनों को पानी से निकालकर राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी के बाद डीडवाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट चुकी है. वहीं बस्ती के लोगों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि बार बार पानी निकासी और पंप सेट लगवाकर पानी निकासी की मांग के बावजूद नगर परिषद द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. बस्ती में ज्यादा जल भराव होने से आज यह हादसा हो गया.