विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थली खाटूधाम में दो दिवसीय नववर्ष मेले का आगाज, बाबा श्याम के दर्शन को उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थली खाटूधाम में दो दिवसीय नववर्ष मेले का आगाज, बाबा श्याम के दर्शन को उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

रींगस: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थली खाटूधाम में दो दिवसीय नववर्ष मेले का आगाज हुआ. लखदातार बाबा श्याम के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. लाखों की संख्या में भक्त खाटूश्याम के दर पर पहुंच रहे है. नववर्ष मेले को फाल्गुनी मेले का रूप दिया.

1000 सुरक्षाकर्मी तैनात,रींगस-खाटू नो-व्हीकल जोन  किया गया. पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को फाल्गुनी मेला मार्ग से प्रवेश दिया जा रहा है. प्रशासन,पुलिस और श्रीश्याम मंदिर कमेटी अलर्ट मोड पर है.

मेले को 10 सेक्टर में बांटा,वहीं इन सब सेक्टर के दो सब सेक्टर बनाए. मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर,सहायक मेला मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह राजवात, एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा,डिप्टी संजय बोथरा,थानाप्रभारी राजाराम लेघा और पालिका ईओ देवेंद्र जिंदल पूरे मेले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.