औरंगाबाद: जी20 समूह की भारत की अध्यक्षता के तहत डब्ल्यू-20 (महिला-20) समूह की दो दिवसीय प्रारंभिक बैठक सोमवार से महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुरू होगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
तुर्किये की अध्यक्षता के दौरान की गई थी:
उन्होंने बताया कि बैठक में सदस्य देशों, अतिथि देशों और विशेष आमंत्रित देशों की लगभग 150 प्रतिनिधि महिलाएं हिस्सा लेंगी. डब्ल्यू-20 जी20 के तहत एक आधिकारिक संवाद समूह है, जिसकी स्थापन वर्ष 2015 में तुर्किये की अध्यक्षता के दौरान की गई थी.
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि डब्ल्यू-20 समूह की बैठक का मुख्य उद्देश्य जी-20 की चर्चाओं में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से शामिल करना और जी-20 के नेतओं की घोषणा में उन नीतियों और प्रतिबद्धताओं को जगह दिलाना है, जो लैंगिक समानता और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देती हैं. गौरतलब है कि डब्ल्यू-20 भारत ने 12 दिसंबर 2022 को डब्ल्यू-20 इंडोनेशिया से डब्ल्यू-20 समूह की अध्यक्षता हासिल की थी. सोर्स-भाषा