इन शहरों में दो-दो नगर निगमों का अस्तित्व होगा खत्म, सरकार मामले में पूरी तरह से स्पष्ट

जयपुरः जयपुर, जोधपुर और कोटा में एक ही मेयर होंगे. इन शहरों में दो-दो नगर निगमों का अस्तित्व खत्म होगा. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फर्स्ट इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि सरकार इस मामले में पूरी तरह से स्पष्ट है. कि एक शहर में केवल एक निकाय होना चाहिए. 

जब मुंबई जैसे महानगर में केवल एक ही निकाय है. जबकि मुंबई इतना बड़ा है कि आबादी बस सकती है. जयपुर जैसे 20 शहरों की मुंबई में आबादी बस सकती है. ऐसे में प्रदेश के किसी शहर में नहीं 2 निकाय होने चाहिए. मामले की फाइल विधिक राय के लिए महाधिवक्ता को भेजी है.