जयपुर: मनोहरपुर बस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी पिता-पुत्री की मौत हुई. 50 वर्षीय नसीन और 18 वर्षीय सहीनम की मौत हुई , जबकि चांदबानो, नहीम, अजहर, अल्ताफ, सितारा और नजमा भर्ती हैं. सभी झुलसे लोग पीलीभीत और बरेली निवासी हैं. मनोहरपुर बस हादसे में झुलसे कुल 6 मरीज SMS अस्पताल पहुंचे. मरीजों में चार महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है. SMS पहुंचे मरीजों में नाजमा, सितारा, चंदा बेगम, अल्ताफ, अजहर और नदीम शामिल है. सभी मरीजों को बर्न यूनिट में शिफ्ट कराया गया. सूचना मिलने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ.मृणाल जोशी बर्न वार्ड पहुंचे. अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत का जायजा ले रहे है.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस:
आपको बता दें कि मनोहरपुर में मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई. मनोहरपुर थाना इलाके की घटना बताई जा रही है. हादसे में दो मजदूरों की झुलसने से मौत हो गई. एक दर्जन से अधिक मजदूर झुलस गए. कई मजदूरों को जयपुर रैफर किया गया. बस के जलने से झुलसे मरीजों को जयपुर लाया जा रहा है. जिला प्रशासन की सूचना पर SMS अस्पताल में अलर्ट किया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ.मृणाल जोशी के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम इमरजेंसी पहुंची. बर्न यूनिट के सभी चिकित्सकों को भी इमरजेंसी बुलाया गया.
मनोहरपुर में एक और भयानक हादसा:
राजस्थान में एक के बाद बसों में आगजनी ने सवाल खड़े किए? सड़कों पर लगातार जानलेवा बसें सरपट दौड़ रही है. जैसलमेर में भयानक अग्निकांड का जख्म अभी तक भरा नहीं है. उससे पहले जयपुर के मनोहरपुर में एक और भयानक हादसा हुआ. मजदूरों को लेकर आ रही स्लीपर बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई. जिसके कारण अब तक 2 मजदूरों ने दम तोड़ दिया. एक दर्जन से अधिक झुलस गए. पहले हुए हादसों से सबक लेने का नाम नहीं है. लापरवाही और बेकाबू बसों के कारण आम लोग काल का ग्रास बन रहे है, जबकि सुरक्षा मापदंडों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
आखिर मौतरूपी हादसे के लिए जिम्मेदार कौन ?:
आखिर मौतरूपी हादसे के लिए जिम्मेदार कौन ? मनोहरपुर बस हादसे ने फिर सिस्टम पर सवाल खड़े किए. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद बस में आग लगी. घटना की जानकारी मिलते ही जयपुर डिस्कॉम प्रशासन अलर्ट जारी किया. तत्काल प्रभाव से मौके पर टीम भेजकर हाईटेंशन लाइन की रिपोर्ट तलब की. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तय मापदंड की ऊंचाई पर हाईटेंशन मौजूद की, लेकिन काफी ऊंचाई की बस में छत पर काफी सामान रखा हुआ था. संभवतया इसी ऊंचाई के चलते हाईटेंशन लाइन के संपर्क में बस आई और फिर करंट से लगी आग में बस में सवार यात्री झुलस गए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताई संवेदना :
मनोहरपुर बस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदना जताई. मुख्यमंत्री ने जयपुर के मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना में जनहानि को अत्यंत दुखद बताया. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रभु से प्रार्थना की. दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान हो.
डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने जताई संवेदना:
मनोहरपुर बस हादसे पर डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने संवेदना जताई. जयपुर जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर क्षेत्र में निजी स्लीपर बस की दुर्घटना में जनहानि का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही मैंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.