उदयपुरः उदयपुर ACB की विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. राजसमंद के खमनोर थाने के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार को ट्रैप किया है. 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. हेड कांस्टेबल 35 हजार रुपए की रिश्वत पूर्व में ले चुका था. खमनोर थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत के नाम पर रिश्वत ली थी.
परिवादी को लूट के मुकदमे में आरोपी नहीं बनाने और गाड़ी छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.