Udaipur News: स्कूल में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, अभिभावक और हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

Udaipur News: स्कूल में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, अभिभावक और हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

उदयपुर: लेकसिटी उदयपुर की एक स्कूल में आज एक समुदाय विशेष के टीचर द्वारा हिंदू देवी देवता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. जिस पर अभिभावक और हिंदू संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और टिप्पणी करने वाली महिला टीचर सहित समुदाय विशेष के और अध्यापकों को निलंबित करने सहित स्कूल बंद करने की मांग की. 

दरअसल, शनिवार 8 जुलाई को महिला टीचर द्वारा स्कूल के बच्चों को बताया गया कि हिंदू समाज में किसी को भी सिंदूर लगाकर देवी देवता बना दिया जाता है जिस पर विद्यार्थियों ने घर पर आकर अपने अभिभावकों को इस घटना की सूचना दी. जिस पर अभिभावक और हिंदू संगठनों ने विद्यालय में जाकर टीचर को निलंबित करने, और उसी समाज के सभी अध्यापकों को स्कूल से हटाने सहित स्कूल को बंद करने की प्रशासन और राज सरकार से से मांग की.

हिंदू संगठनों ने कहा कि विद्यालयों में भी इस तरह की शिक्षा दी जाती है तो इस तरह के विद्यालयों को बंद कर देना चाहिए. साथ ही संबंधित अध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए नहीं तो हिंदू संगठनों द्वारा कठोर कदम उठाया जाएगा.