झाड़ोल: राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र के मादड़ी गांव में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपनी बहन के ससुराल गया हुआ था. मामला बाघपुरा थाना क्षेत्र के मादड़ी का बताया जा रहा है. मृतक झाड़ोल का रहने वाला है.
युवक कल बहन के ससुराल मादड़ी गया था. पुरानी रंजिश के चलते अन्य युवकों ने मार कर शव खेत में फेंक दिया. सूचना पर बाघपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना बाघपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले मादड़ी गांव की बताई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
उदयपुर के झाड़ोल से खबर:
-बहन के सुसराल गए युवक की हत्या
-बाघपुरा थाना क्षेत्र के मादड़ी का मामला
-झाड़ोल का रहने वाला है मृतक
-कल बहन के ससुराल मादड़ी गया था युवक
-पुरानी रंजिश के चलते अन्य युवकों ने मार कर शव फेंका खेत में
-सूचना पर बाघपुरा थाना पुलिस पहुंची मौके पर