कॉन्स्टिट्यूशन क्लब लोकार्पण समारोह: शांति धारीवाल बोले-50 साल से राजनीति में हूं, लेकिन गहलोत जैसा CM नहीं देखा

जयपुर: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के लोकार्पण समारोह में UDH मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि यह आवासन मंडल की देश में अनूठी योजना है. सभी पुराने और नए साथियों के लिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब बनाया गया है. यहां सभी नए पुराने साथी मिलकर अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे.

दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब को देखकर सीएम साहब ने जयपुर में भी ऐसे क्लब का सपना देखा और तत्कालिन हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री जी के सपने को साकार किया. मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि 50 साल से राजनीति में हूं, लेकिन गहलोत जैसा CM नहीं देखा. संवैधानिक संस्थाओं की CM ने रक्षा की है.

CM की मंशा थी दिल्ली जैसा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब बने. विधानसभा अध्यक्ष ने भी इसमें पूरा साथ दिया. धारीवाल ने तत्कालीन हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा को क्लब के निर्माण का श्रेय दिया. धारीवाल ने कहा कि मैं पवन अरोड़ा की तारीफ करूंगा. उन्होंने बहुत जल्दी क्लब का काम शुरू कराया. इनके अथक प्रयासों से ही इतना जल्दी यह क्लब बन पाया है. आवासन मंडल में इन्होंने बेहतर काम किया है. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब इनकी देखरेख में तैयार हुआ है.