जयपुरः UDH-LSG से राइजिंग राजस्थान समिट के लिहाज से बड़ी खबर सामने आई है. UDH 14 अक्टूबर को प्री इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन करेगा. LSG के सहयोग से जयपुर के होटल राजपूताना में आयोजन होगा. 30 से 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए MoU होगा.
इस प्री इनवेस्टमेंट समिट में निवेशकों के साथ 60-70 MoU किए जाएंगे. विकास प्राधिकरण,UIT व अन्य निकाय और निवेशकों के बीच शहरों में निवेश के लिए MoU किया जाएगा. समिट में भाग लेने के लिए टाटा इंफ्रा,महिंद्रा ग्रुप,हीरानंदानी ग्रुप, रहेजा ग्रुप और रौनक ग्रुप के अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा.
ये नामचीन ग्रुप प्रदेश में निवेश की संभावना को लेकर प्रजेंटेशन देंगे. प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अधिकारी नियुक्त किए है. UDH-LSG और जेडीए के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. कार्यक्रम के आयोजन के लिए CII पार्ट एजेंसी के तौर पर नियुक्त की गई है. राइजिंग राजस्थान समिट में कुल 5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य है. अकेले UDH-LSG को एक लाख करोड़ रुपए के निवेश की जिम्मेदारी दी है. इसमें जयपुर विकास प्राधिकरण के लिए 30 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा है.
#Jaipur: UDH-LSG से राइजिंग राजस्थान समिट के लिहाज से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 7, 2024
UDH 14 अक्टूबर को करेगा प्री इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन, LSG के सहयोग से जयपुर के होटल राजपूताना में होगा आयोजन.... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/8pRyN7n6iU