जयपुर : जयपुर के सुभाष चौक इलाके में निर्माणाधीन मकान गिर गया.पन्नी गरान मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान की दीवार और छत गिरी थी. मलबे के नीचे दबने से मकान मालिक घायल हो गया था. घायल मकान मालिक को SMS के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया था. जहां इलाज के दौरान घायल मालिक मालिक की मौत हो गई.