नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. संसद में नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा. इंश्योरेंस में 100% FDI को मंजूरी. सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे.
बजट में अब तक बड़े ऐलान:
अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस किया जाएगा. कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा बिजनेस मजबूत होगा. किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी. बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा. छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे.
जल जीवन मिशन पर किया बड़ा ऐलान:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जल जीवन मिशन पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सरकार जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने जा रही है. हर घर तक नल से जल पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है. जल जीवन मिशन के तहत राज्यों से MoU होंगे.
नए ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट खुलेंगेः
बिहार में नए ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट खुलेंगे. पटना एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाएंगे. पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट,हेलीपैड बनाएं जाएंगे. बजट में गिग वर्कर्स के लिए बड़ा ऐलान किया गया. 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी. इनका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा.
भारत को बनाएंगे खिलौने का ग्लोबल हबः
खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना बनेगी. भारत को खिलौने का ग्लोबल हब बनाएंगे. लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे,100 जिलों को फायदा मिलेगा. कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस है.
AI को लेकर बड़ी घोषणाः
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने AI को लेकर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा की है. सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन AI एंड एजुकेशन बनेगा. देश में 3 AI एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे. AI सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
MSME के लिए लोन किया 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़:
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन मिलेगा. KCC की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की. असम के नामरूप में यूरिया संयत्र खोला जाएगा. भारतीय डाक का विस्तार किया जाएगा. MSME के लिए लोन की सीमा बढ़ाई गई. MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया. स्टार्टअप लोन के लिए गारंटी शुल्क कम होगा. स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ की सीमा तय की गई. SC-ST महिलाओं के लिए नई योजनाएं.
मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनमी जोन:
सीतारमण ने कहा कि बजट में निर्यात जारी रहेगा. खाद्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे. सीतारमण ने कहा कि ग्रामीण भारत में रोजगार के मौके बढाएंगे. सीतारमण ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा. मखाना किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. समुद्री उत्पादन में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनमी जोन बनाए जाएंगे. कपास उत्पादन के लिए 5 साल का प्लान है.
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए 'धनधान्य योजना' का ऐलान किया गया. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई. उन्होंने कहा कि देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है. हम दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. अगले 5 साल विकास का मौका है. हमारा लक्ष्य सबका विकास है. टैक्स, ऊर्जा, शहरी विकास पर सरकार का ध्यान है. पीएम धन धान्य योजना की शुरुआत करेंगे. युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बजट भाषण के दौरान लोकसभा में हंगामा हो हुआ. लोकसभा स्पीकर ने विपक्ष को सलाह दी. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बजट भाषण के दौरान ऐसा कभी भी ऐसा नहीं हुआ. इससे पहले बजट पेश होने से केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक हुई.