जयपुर: साबी नदी को पुनर्जीवन देने के लिए पद यात्रा की जाएगी. केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्री भूपेन्द्र यादव की पद यात्रा प्रस्तावित है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह तक केन्द्रीय मंत्री पद यात्रा कर सकते है.
साबी के पुनर्जीवन के लिए आगे आने वाले पहले केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव होंगे. केन्द्रीय मंत्री से जल संसाधन विभाग पद यात्रा के प्लान पर प्रारंभिक चर्चा कर चुका है. बता दें कि साबी नदी कभी 5 हजार किलोमीटर के दायरे में भू-जल को रिचार्ज करती थी.
बरसों से साबी नदी में पानी की आवक नहीं हो सकी है. कभी अलवर जिले के सैकड़ों गांवों के लिए साबी नदी जीवनदायिनी रही है. बरसों से अतिक्रमणों की चपेट में आती रही साबी नदी आज अपना अस्तित्व तलाश रही है.
जल संसाधन विभाग साबी से जुड़ी जानकारी का डाटा तैयार कर रहा है. जयपुर जिले से निकली साबी का पानी हरियाणा तक जाता रहा है.
#Jaipur: विशेष संवाददाता विनोद सिंह चौहान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) July 6, 2024
साबी नदी को पुनर्जीवन देने के लिए पद यात्रा, केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्री भूपेन्द्र यादव की पद यात्रा प्रस्तावित...@byadavbjp @SureshRawatIN @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/r7i7cHHmsG