केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर किया दावा, पश्चिम बंगाल में इस बार प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की बनेगी सरकार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर किया दावा, पश्चिम बंगाल में इस बार प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की बनेगी सरकार

जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर दौरे पर है.  केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्रकारों से वार्ता की. गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर दावा किया है​ कि पश्चिम बंगाल में इस बार प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. पिछले 50 सालों में जिस तरह से इन पार्टियों ने मिलकर बंगाल का विनाश किया है. वह विनाश का काल समाप्त होगा. पश्चिम बंगाल का भी देश के अन्य राज्यों की तरह विकास होगा.

विधायक कोष से कमीशन लेने के मामले पर शेखावत ने कहा कि हालांकि मैंने यह खबर नहीं पढ़ी है, लेकिन मैंने भी सुना है. मैं कहना चाहूंगा की राजनीति में चाहे वह किसी भी पार्टी का जनप्रतिनिधि हो. उसे सुचिता और पवित्रता बनाए रखने की आवश्यकता है. 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार पर्यटन इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए सतत रूप से प्रयास कर रही है. पिछले 10 सालों में लगभग 15% पर्यटन बढ़ा है.हमारा प्रयास है कि राजस्थान में भी एक ग्लोबल पर्यटक स्थल विकसित हो.इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में आयोजित हो रही कांग्रेस की रैली को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में भी राहुल गांधी राफेल को लेकर कई तरह के अलग-अलग आरोप लगा चुके हैं. यहां तक की डील से ज्यादा राशि के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. लेकिन जब फ्रांस की सरकार ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की. 

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उन्होंने माफी मांगते हुए इस मुद्दे को छोड़ा. मुझे लगता है कि जिस तरह से वह संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं. आने वाले समय में जब माननीय न्यायालय इसको लेकर एक बार फिर फटकार लगाएगा. तो उन्हें इस पर माफी मांगनी पड़ेगी.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस की रैली में जाने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत दी. सदन में SIR को लेकर हुई चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के भाषण को सुनना चाहिए. हो सके तो उसे रैली में भी चलाना चाहिए. जिस तरह से इस मुद्दे को लेकर सदन में उनकी धुलाई हुई.

उसके कारण उन्हें वहां से सदन छोड़कर भागना पड़ा. सदन का इतना समय खराब करने के बाद जब वहां से कुछ हासिल नहीं हुआ. तो दिल्ली में यह रैली आयोजित की जा रही है. जो व्यक्ति नहीं समझता है उसे समझाया जा सकता है, लेकिन जिसने नहीं समझने की कसम खा ली हो उसे समझाना काफी मुश्किल है.