महाराष्ट्र: नागपुर के औरंगजेब कब्र को लेकर विवाद हो गया. कई इलाकों में झड़प हो गई है. महाल इलाके में 2 गुट आपस में भिड़े है. जहां VHP,बजरंग दल के प्रदर्शन क बाद झड़प हो गई. हिंसक झड़प में कई पुलिसवाले भी घायल हुए है. पथराव में 12 से 15 पुलिसकर्मी घायल हुए है. झड़प में 4-5 लोगों के घायल होने की खबर है. 40 से 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यूः
नागपुर में हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोतवाली क्षेत्र,गणेशपेठ,लकड़गंज, शांतिनगर,नंदनवन,इमामवाड़ा,सक्करदरा, यशोधरा नगर,कपिल नगर,पचपावली में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इलाके में पुलिसबल तैनात किया गया है. ऐसे में हालात काबू में है. 20 से ज्यादा पुलिस टीमों का गठन किया गया है. नागपुर में धारा-144 लागू की गई है. नागपुर पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को पकड़ा है. डीसीपी कदम पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया. हमले में डीसीपी गंभीर रूप से घायल हुए है वहीं उग्र भीड़ ने दो जेसीबी फूंकी दी है.
धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हुईः
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कुछ अफवाहों के कारण नागपुर में धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हुई है. नागपुर शहर का इतिहास ऐसे मामलों में शांति बनाए रखने का रहा है. मैं अपने सभी भाइयों से आग्रह करता हूं. कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और शांति बनाए रखें. सड़कों पर न निकलें, कानून व्यवस्था में सहयोग करें. शांति और सद्भाव की परंपरा को बनाए रखें. जिसके लिए नागपुर जाना जाता है. मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. जिन्होंने गलती की है या अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं. मुख्यमंत्री को पहले ही इस स्थिति के बारे में सूचित किया जा चुका है. इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें. कृपया पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. प्रेम बढ़ाएं और शहर में सकारात्मक माहौल बनाए रखें. यह मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है.
अफवाहों पर यकीन ना करें- फडणवीस
हिंसा पर सीएम फडणवीस ने संज्ञान लेते हुए शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर यकीन ना करें. नागपुर प्रशासन के संपर्क में हूं. लोग प्रशासन का सहयोग करें. हम लगातार पुलिस-प्रशासन के संपर्क में है.
कब्र व मजार को क्षति पहुंचाना ठीक नहींः
नागपुर हिंसा को लेकर मायावती ने पोस्ट कर कहा कि महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं है. क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्द्र आदि बिगड़ रहा है. सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें. वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं है.
घटना गलतफहमी के कारण हुईः
DCP नागपुर अर्चित चांडक ने कहा कि यह घटना कुछ गलतफहमी के कारण हुई. स्थिति अभी नियंत्रण में है, यहां हमारा बल मजबूत है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें, या पत्थरबाजी न करें. पत्थरबाजी हो रही थी, इसलिए हमने बल का प्रदर्शन किया. और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. कुछ वाहनों में आग लगा दी गई है. हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई. कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पथराव के दौरान मेरे पैर में भी हल्की चोट आई है.
लेकिन हम सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं. अफवाहों पर भरोसा न करें. कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें और पुलिस का सहयोग करें. हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.