UPSC प्री सिविल सेवा परीक्षा कल, जयपुर में 100 परीक्षा केंद्र, 42 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

UPSC प्री सिविल सेवा परीक्षा कल, जयपुर में 100 परीक्षा केंद्र, 42 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

जयपुरः UPSC प्री सिविल सेवा परीक्षा कल आयोजित होगी. जयपुर में 100 परीक्षा केंद्र, करीब 42,435 अभ्यर्थी शामिल होंगे. करीब 5 हजार इंविजिलेटर होंगे, करीब 1250 ग्रुपडी के कर्मी होंगे. UPSC से IO हैं आए हुए, वे भी निरीक्षण करेंगे. हर 3 से 4 परीक्षा केंद्र पर 1 IAS की चेकिंग की ड्यूटी रहेगी.

इस हिसाब से करीब 25 IAS भी ड्यूटी पर रहेंगे. 6 ऑब्जर्वर की भी ड्यूटी लगाई है. हर परीक्षा केंद्र पर एक LIO और एक केंद्राधीक्षक की ड्यूटी है. सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और दोपहर 2.50 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी. सुबह 9 बजे बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा.