यूआर साहू ने संभाली राजस्थान के स्थाई DGP की जिम्मेदारी, 2 साल के लिए हुई नियुक्ति

जयपुरः DGP यूआर साहू ने ज़िम्मेदारी संभाल ली है. यू आर साहू ने स्थाई DGP की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद जॉइन किया. शनिवार को साहू को प्रदेश का स्थाई DGP के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस दौरान IPS राजेश निर्वाण और संजीब नार्जरी मौजूद रहे. 

केन्द्र को भेजे गए पैनल में से तीन नामों की सूची मिलने के बाद राज्य सरकार ने शनिवार को साहू की नियुक्ति के आदेश जारी किए. तत्कालीन डीजीपी उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद 29 दिसम्बर से साहू ही डीजीपी की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे. 1988 बैच के आईपीएस साहू का ये आदेश शुक्रवार को दिल्ली में डीओपीटी की बैठक के बाद जारी किए गए हैं.