अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास, डोनाल्ड ट्रंप ने जताई खुशी

अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास, डोनाल्ड ट्रंप ने जताई खुशी

नई दिल्ली : अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हो गया है. बिल के सपोर्ट में 218 जबकि विरोध में 214 लोगों ने वोट डाला. ट्रंप की ही पार्टी के दो सांसदों ने इस बिल के खिलाफ वोट दिया था.  

इसी बिल को लेकर ट्रंप और मस्क के बीच तीखी बयानबाजी हुई थी. ट्रंप ने इस बिल के दोनों सदनों से पास होने पर खुशी जताई है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैंने लाखों परिवारों को 'डेथ टैक्स' से आजादी दिलाई है. वहीं मस्क ने ट्रंप के बिल को पागलपन बताया था.