नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने US में एंट्री बैन की है. 12 देशों के लोग अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा,सार्वजनिक सुरक्षा खतरों का हवाला दिया.
साथ ही 7 देशों की एंट्री आंशिक रूप से प्रतिबंधित,सीमित की. अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी,इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया ,सूडान और यमन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर हस्ताक्षर किए है. वहीं बुरुंडी,क्यूबा,लाओस,सिएरा लियोन,टोगो,तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला का प्रवेश आंशिक रूप से प्रतिबंधित और सीमित किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का फरमान,US में एंट्री की बैन:
-अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकेंगे 12 देशों के लोग
-राष्ट्रीय सुरक्षा,सार्वजनिक सुरक्षा खतरों का दिया हवाला
-साथ ही 7 देशों की एंट्री आंशिक रूप से प्रतिबंधित,सीमित की
-अफगानिस्तान,म्यांमार,चाड,कांगो गणराज्य,इक्वेटोरियल गिनी,
-इरिट्रिया,हैती,ईरान,लीबिया,सोमालिया,सूडान और
-यमन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर किए हस्ताक्षर
-वहीं बुरुंडी,क्यूबा,लाओस,सिएरा लियोन,टोगो,तुर्कमेनिस्तान और
-वेनेजुएला का प्रवेश आंशिक रूप से प्रतिबंधित और सीमित किया