उत्तर प्रदेश: अवैध धर्मांतरण रैकेट के सरगना 'छांगुर बाबा' पर बड़ा एक्शन, आलीशान कोठी पर चला बुलडोज़र, सीएम योगी ने दी कड़ी चेतावनी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के गंभीर मामलों में लिप्त जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर यूपी पुलिस और प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. जहां गत शनिवार को यूपी एटीएस ने उसे लखनऊ के एक होटल से नीतू उर्फ नसरीन के साथ गिरफ्तार किया था, वहीं अब उसके खिलाफ संपत्ति जब्ती और बुलडोजर की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. सोमवार को प्रशासन ने उसकी आलीशान कोठी को ढहा दिया. इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी बड़ा बयान सामने आया है. 

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. जो भी समाज और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की गतिविधियां केवल समाज विरोधी नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

चौंकाने वाले खुलासे:
जांच एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, जमालुद्दीन ने धर्म परिवर्तन के लिए एक "रेट लिस्ट" तैयार की थी, जिसमें विभिन्न समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाया गया था. अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का सुराग मिल चुका है. उसका कथित फाइनेंसर मोहम्मद अहमद खान भी पुलिस की रडार पर है.

ATS की बड़ी कार्रवाई:
शनिवार को यूपी एटीएस ने 50 हजार रुपए के इनामी छांगुर बाबा को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था. उसके साथ नीतू उर्फ नसरीन भी पकड़ी गई थी, जो उसकी खास सहयोगी और राजदार बताई जा रही है. दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. राज्यभर में इस खुलासे के बाद आक्रोश का माहौल है. पुलिस और जांच एजेंसियां छांगुर बाबा के नेटवर्क की तह तक जाने के लिए सक्रिय हैं. धर्मांतरण के इस रैकेट को लेकर सरकार का रुख बेहद सख्त है, और कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है.