लखनऊ: रोहिंग्या और टेरर फंडिंग केस में उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (UP ATS) की टीमों ने आज कई जगह एक साथ छापेमारी की है. इसके अलावा यूपी एटीएस की एक टीम महाराष्ट्र में भी छापेमारी कर रही है, जिसमें उसकी मदद महाराष्ट्र एटीएस कर रही है. जानकारी के मुताबिक एटीएस टीमें उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद (Khalilabad), बस्ती (Basti) और अलीगढ़ (Aligarh) में छापे मार रही हैं.
खलीलाबाद, बस्ती और अलीगढ़ में कुल पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही:
अभी छापेमारी से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी एटीएस की ओर से साझा नहीं की गई है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में रोहिंग्याओं से जुड़े मामलों में यूपी एटीएस की छापेमारी चल रही है. खलीलाबाद, बस्ती और अलीगढ़ में कुल पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
खलीलाबाद ब्लॉक में तैनात जी अब्दुल मन्नान से एटीएस की पूछताछ:
जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर के खलीलाबाद ब्लॉक में तैनात जी अब्दुल मन्नान से एटीएस की पूछताछ चल रही है. इनके अलवा 5 अन्य संदिग्धों से भी एटीएस की पूछताछ जारी है. माना जा रहा है कि इस छापेमारी के बाद कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
गोरखपुर में गोलघर के स्थित बलदेव प्लाजा में नईम एंड संस पर छापा मारा था:
इससे पहले यूपी एटीएस ने गोरखपुर में गोलघर के स्थित बलदेव प्लाजा में नईम एंड संस पर छापा मारा था. इस दौरान एटीएस ने दुकान मालिक से पूछताछ की थी. साल 2018 में भी एटीएस यहां छापा मारा चुकी है. हालांकि, आज की छापेमारी गोरखपुर में की गई है या नहीं, इसे लेकर अभी यूपी एटीएस की ओर बयान नहीं आया है.