Uttarakhand: केदारनाथ सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग और कब आएगा परिणाम

Uttarakhand: केदारनाथ सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग और कब आएगा परिणाम

उत्तराखंड: चुनाव आयोग ने आज देशभर में उपचुनावों की तारीखों की घोषणा की है. ये उपचुनाव 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों के लिए करवाएं जाएंगे. इनमें से उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होगा. 

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. शैला रानी रावत ने अपने राजनीतिक जीवन में बीजेपी को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई थी. उनका स्वास्थ्य कुछ वक्त से ठीक नहीं था और 2024 में उनका निधन हो गया.

उनके निधन से यह सीट रिक्त हो गई, जिस पर अब 20 नवंबर को उपचुनाव होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे. आपको बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने आज प्रेसवार्ता करके इसकी घोषणा की है. 20 नवंबर को विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. जबकि 23 नवम्बर को मतगणना होगी.