देहरादून: उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए गैरसैण में कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उत्तराखंड की महिलाओं, युवाओं और भूतपूर्व सैनिकों के रोजगार के साधन बढ़ाने, कौशल विकास, सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरी प्रदान करने के लिए तीनों वर्गों के लिए अलग- अलग नीति बनाई जाएगी.
बैठक में उत्तराखण्ड अपराध से पीड़ित सहायता (संशोधन) योजना, 2025 को मंजूरी प्रदान की गई. इस योजना के अन्तर्गत पोक्सो पीड़ितों के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित करते हुए नए प्रावधान अनुसूची-2 के रूप में सम्मिलित किए गए हैं. बैठक में न्याय व्यवस्था को सशक्त एवं निष्पक्ष बनाने के लिए 'उत्तराखण्ड साक्षी संरक्षण योजना, 2025' को मंजूरी प्रदान की गई.
प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु गैरसैण में कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और भूतपूर्व सैनिकों के रोजगार के साधन बढ़ाने, कौशल विकास, सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरी प्रदान करने के लिए तीनों वर्गों के लिए अलग- अलग नीति बनाई जाएगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 20, 2025
बैठक में… pic.twitter.com/W20lxPEipQ
आपको बता दें कि गैरसैण विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी कैबिनेट बैठक बुलाते हुए, युवाओं को रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण फैसले लिए है.