उत्तराखंड में बारिश से तबाही ! अगले 24 घंटे के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा

उत्तराखंड में बारिश से तबाही ! अगले 24 घंटे के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा

नई दिल्ली: उत्तराखंड में बारिश से तबाही आ गई है. अगले 24 घंटे के लिए चारधाम यात्रा रोकी गई है. ऐसे में जो यात्री ऋषिकेश पहुंच चुके उन्हें वहीं रोका जा रहा है. आगे की यात्रा को निकले यात्रियों को भी सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है.

उत्तरकाशी में आज सुबह बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा. बलिगढ़ में निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 9 मजदूर लापता हो गए हैं. पुलिस के साथ SDRF-NDRF की टीमें मौके पर सर्च ऑपरेशन कर रही है. 

बादल फटने के चलते यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग की ओर से ऋषिकेश, रुड़की, रानीखेत, देहरादून, उत्तरकाशी सहित कई जिलों में अगले 5 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट है.