जयपुर: उत्तरायण के बाद भी सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही कोहरा छा रहा है और सुबह से ही कोल्ड-डे की स्थिति बन रही है. हवा में ठंडक भी इतनी ज्यादा है कि लोगों धूजणी चल रही है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को खासा परेशानी हो रही है. ऐसे में लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे है.
डीडवाना जिले में आज फिर से छाया घना कोहरा:
डीडवाना जिले में आज फिर से घना कोहरा छाया हुआ है साथ ही शीतलहर चल रही है. 7 बजे बाद कोहरा छाना शुरू हुआ. धीरे-धीरे कोहरा घना हो रहा है. कोहरे और हवाओं ने क्षेत्र में एक बार फिर सर्दी बढ़ा दी है. किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर महज 40 फीट की विजिबिलिटी है. कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.
झुंझुनूं में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी:
झुंझुनूं में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. जिलेभर में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 20 से 30 मीटर तक है. सड़कों पर कोहरे ने वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ाई है. हवा में नमी के चलते बादलों की आवाजाही के कारण मौसम बदला है.
कोहरे-शीतलहर की आगोश में स्वर्णनगरी जैसलमेर:
स्वर्णनगरी जैसलमेर कोहरे-शीतलहर की आगोश में है. सर्दी ने जोरदार धूजणी छुड़ाई हुई है. कोहरे से कुछ ही दूरी पर कोई नहीं दिख रहा है. ग्रामीण और नहरी क्षेत्र में हालात खराब है. जगह-जगह पर लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं. सर्द हवाओं के करण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. वाहनों को लाइट लगाकर चलाने पड़ रहे हैं. विजिबिलिटी का असर बहुत कम हो गया है.
फलौदी शहर और ग्रामीण क्षेत्र कोहरे की आगोश में:
फलौदी शहर और ग्रामीण क्षेत्र कोहरे की आगोश में है. शीतलहर ने शहरवासियों की धूजणी छुड़ाई है. कोहरे, सर्द हवाओं के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. घने कोहरे के कारण वाहन चालक परेशान हैं. गर्म व्यंजन और अलाव का सहारा लिया जा रहा है. आगामी दो-तीन दिन तक शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी रहेगी.