Vande Bharat: रेलवे कर रहा कम दूरी मार्गों का किराया घटाने पर विचार

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे वर्तमान में कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए को घटाने पर विचार कर रहा है. यह फैसला उन वंदे भारत ट्रेनों के लिए लिया जाएगा जिसमें कम यात्रियों की संख्या देखी जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि रेल किराए को आम जनता के लिए अधिक किफायती और सुलभ बनाने के लिए किराए में यह कटौती लागू की जा रही है.

अब तक 46 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं देश के सभी रेल-विद्युतीकृत राज्यों तक पहुंच चुकी हैं. टॉप ऑक्यूपेंसी वाली वंदे भारत ट्रेनों में कासरगोड से त्रिवेन्द्रम ट्रेन, त्रिवेन्द्रम से कासरगोड वंदे भारत ट्रेन, गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

यह है वंदे भारत का किराया: 

वर्तमान में, इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन के टिकट की कीमतें एसी चेयर कार के लिए 950 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1,525 रुपये हैं. इसी तरह, नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए ₹2,045 और चेयर कार के लिए ₹1,075 शुल्क लिया जाता है. भोपाल से जबलपुर रूट के लिए एसी चेयर कार के लिए किराया 1,055 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1,880 रुपये है.