अजमेर : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी का देहांत हो गया. मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ वह पंच तत्व में विलीन हुई. मुक्ति धाम पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, मंत्री केके विश्नोई, गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, ओंकार सिंह लखावत, सीआर चौधरी, विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा मौजूद हैं. वैदिक मंत्रों के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ.
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा देवनानी के आवास पहुंचे और इंद्रा देवी की पार्थिव देह को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मंत्री गौतम दक, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना,किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, पूर्व ADA अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा मौजूद रहे.
पूर्व मंत्री किशन सोंगरा, पूर्व विधायक गोपला बाहेती, पूर्व विधायक सुरेश टांक भी मौजूद रहे. पूर्व RTDC चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़, पूर्व मेयर कमल बकोलिया, पार्षद गजेंद्र सिंह रालावता, अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी भी देवनानी के आवास मौजूद रहे.