झालावाड़: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए झालावाड़ के झालरापाटन विधानसभा सीट से वसुंधरा राजे ने नामांकन दाखिल किया. झालरापाटन विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर संतोष मीणा के सामने नामांकन दाखिल किया.
#Jhalawar: वसुंधरा राजे ने दाखिल किया नामांकन
— First India News (@1stIndiaNews) November 4, 2023
झालरापाटन विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर संतोष मीणा के सामने दाखिल किया नामांकन, सीता भील और रामकरण डांगी बने प्रस्तावक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी समेत झालावाड़ भाजपा के स्थानीय नेता भी रहे साथ#RajasthanElection2023… pic.twitter.com/lbKlAKYGM1
सीता भील और रामकरण डांगी प्रस्तावक बने. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी समेत झालावाड़ भाजपा के स्थानीय नेता भी साथ रहे. इससे पहले वसुंधरा राजे ने राड़ी के बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#Kota: ..तो वसुंधरा राजे का अभी रिटायर होने का नहीं कोई इरादा !
— First India News (@1stIndiaNews) November 4, 2023
रिटायरमेंट वाले बयान पर वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया, कहा-'ये हंसी मजाक की कही गई बात थी, मैंने ऐसा दुष्यंत की परिपक्वता के संदर्भ में कहा था...#RajasthanElection2023 @VasundharaBJP @DushyantDholpur @BJP4Rajasthan… pic.twitter.com/yzLZirAlvl
रिटायरमेंट वाले बयान पर वसुंधरा राजे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये हंसी मजाक की कही गई बात थी. मैंने ऐसा दुष्यंत की परिपक्वता के संदर्भ में कहा था. यदि रिटायर होती तो नामांकन क्यों भरती ? मैंने प्रदेश की सेवा की है और अनवरत करती रहूंगी. राजे 2 दिनों से गृहनगर झालावाड़ के दौरे पर हैं.