Veer Bal Diwas 2024: बीजेपी मुख्यालय पर हुआ बड़ा कार्यक्रम, साहिबजादों की शहादत को किया गया नमन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: सिख धर्म के दसवें गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने मातृ भूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में साहिबज़ादों की याद में वीर बाल दिवस मनाया गया. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है उनकी याद में छात्रावास बनाया जाएगा, सिक्ख समाज को भूमि आवंटित की जाएगी. मदन राठौड़ ने शहादत किया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में शब्द कीर्तन कार्यक्रम में शिरकत की..इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को जमीन का आवंटन करेगी. उन्होंने कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मातृ भूमि के लिए, अपनी संस्कृति और विचारों के लिए दृढ़ता के साथ अपना जीवन बलिदान कर दिया, ऐसे में उनको मेरा कोटि-कोटि नमन। बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा और सत्य के लिए अल्प आयु में ही अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, यह हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.

BJP प्रदेश मुख्यालय पर साहिबजादों की शहादत के दिन को याद किया गया. प्रदर्शनी आयोजित की गई. चित्रमय झांकी को मुख्यमत्री भजन लाल शर्मा और मदन राठौड़ ने देखा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अत्याचारी मुगल शासकों ने उन्हें झुकाने और उनका धर्म परिवर्तन करवाने के लिए अनेक अत्याचार किए लेकिन राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादो ने हंसते हुए मृत्यु को गले लगा लिया. साहिबजादो की शहादत हमें बताती है कि धर्म के मार्ग पर चलने के लिए उम्र नहीं, दृढ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों के शहादत को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित कर उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुगलों ने इस्लाम धर्म कबुल करवाने के लिए साहिबजादों को यातनाएं दी, यह मासूम बच्चों पर दुख की पराकाष्ठा थी मुगलों ने इन्हें यातनाएं देकर झुकने के लिए मजबूर किया ,लेकिन उन्होंने सिर झुकाने की बजाय अपने प्राण न्यौछावर करना उचित समझा। ऐसे वीर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह हम सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इनकी बहादुरी को महसूस किया और बाल दिवस मनाने की घोषणा कर दी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ये भी  कहा कि आज समय के अनुसार हमें जाग्रत रहने की आवश्यकता है, समाज को मुगलों द्वारा किए गए आतंक को बताने की आवश्यकता है, और हम सभी को संगठित और जागरूक रहने की आवश्यकता है, अगर हम सभी एक रहकर समाज को संगठित कर के दृढ रहेंगे तो किसी की हिम्मत नहीं होगी हमारी ओर गलत नजर से देखे.

कार्यक्रम समिति के प्रदेश संयोजक प्रणवेंद्र शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय के साथ प्रदेशभर में वीर बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए है. भाजपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रमुख नेता मौजूद रहे.